Dhanteras
⛳"धन तेरस" ⛳ ⤵
धन तेरस कार्तिक कृष्णपक्ष की तेरस यानी दीपावली से दो रोज पहले आती है।
धनतेरस के दिन देवताओं के कोषाध्यक्ष कुबेरदेव तथा दीपावली पर धन की देवी लक्ष्मी की पूजा की जाती है।ऐसा माना जाता है कि धनतेरस व दीपावली के दिन किया गया दान, हवन, पूजन व उपायों का फल अक्षय (संपूर्ण) होता है। तंत्र शास्त्र के अनुसार, अगर इस दिन कुछ विशेष उपाय किए जाएं या कुछ विशेष वस्तुओं को घर में रखा जाए तो मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और उपाय करने वाले को मालामाल भी कर सकती हैं।
🔹"धन तेरस के फायदे" ⤵
लोक वेद के अनुसार:-
ऐसा माना जाता है कि धनतेरस के दिन यदि आप चीनी, बताशा, खीर, चावल, सफेद कपड़ा आदि अन्य सफेद वस्तुएं दान करते हैं, तो आपको धन की कमी नहीं होगी। जमा पूंजी बढ़ने के साथ ही कार्यों में आ रहीं बाधाएं भी दूर होंगी। इस दिन किसी किन्नर को अवश्य दान दें और उससे एक सिक्का मांग लें। यदि किन्नर आपको वो सिक्का खुशी से दे, तो बहुत अच्छा यानी बहुत फायदेमंद रहता है।
"धनतेरस की पूजा विधि":-⤵
सबसे पहले मिट्टी का हाथी और धन्वंतरि भगवानजी की फोटो स्थापित करें।
चांदी या तांबे की आचमनी से जल का आचमन करें।
भगवान गणेश का ध्यान और पूजन करें।
हाथ में अक्षत-पुष्प लेकर भगवान धन्वंतरि का ध्यान करें
👉"मानव समाज के लिए ध्यान ध्यान देने योग्य बातें"
यह प्रक्रिया और पूजन प्रतिवर्ष अपने सामर्थ्य के अनुसार हर व्यक्ति करता है लेकिन आज तक इन प्रक्रियाओं से कोई धनवान (अमीर ) नहीं हुआ।
आज स्थिति यह है कि अमीर अमीर होता जा रहा है और गरीब गरीब होता जा रहा है जबकि भगवान और देवी- देवता सभी के लिए समान होते हैं चाहे अमीर हो या गरीब !
शास्त्रों में प्रमाण है कि जो इमानदारी और सच्ची भक्ति सद्भावना से करता है तो उस पर भगवान खुश होते हैं लेकिन ऐसा तो शायद गरीब ही कर सकता है अमीर तो सिर्फ पूजा-पाठ का दिखावा करता है और अमीर होने के लिए गरीबों का शोषण भ्रष्टाचार और बेईमानी से पैसा इकट्ठा करता है। गरीब इमानदारी के साथ अपने मजदूरी या खेती (कृषि) करके अपने परिवार का पालन पोषण करता है।
👉वर्तमान समय में जो हाहाकार मचा हुआ है उससे निजात पाने के लिए और मानव समाज में स्वर्ग जैसा माहौल बनाने के लिए हमें पूर्ण परमात्मा की शरण ग्रहण करनी होगी और हमारे पवित्र शास्त्रों के अनुसार सत भक्ति करनी होगी जिससे इन सभी परिस्थितियों का समाधान आसानी से हो सके।
तो आओ हम सतभक्ति की विधि जानने के लिए *तत्वज्ञान* को समझें। ⤵
हमें परमात्मा कबीर साहिब के तत्वज्ञान से पता चला है, इस तत्वज्ञान को तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज ने हमारे पवित्र शास्त्रों से भी प्रमाणित करके सिद्ध कर दिया है कि पूर्ण परमात्मा की सत भक्ति करने से हर मानव अपने जीवन में सभी सुख सुविधाएं और पूर्ण मोक्ष की प्राप्ति कर सकते हैं चाहे वह अमीर हो या गरीब,चाहे किसी भी जाति धर्म का हो सभी के लिए परमात्मा समान है और सतभक्ति की विधि भी सभी के लिए एक समान है।
👉पवित्र वेदों में कबीर साहेब जी को ही अविनाशी परमात्मा बताया गया है। तो आइए उस समर्थ की शरण ग्रहण करें, जो हमारी पल-पल पर रक्षा करे।
कबीर परमात्मा ही चारों युगों में अलग-अलग नाम से प्रकट होकर सतभक्ति प्रदान करते हैं और अपने भक्तों की रक्षा करते हैं।
संत रामपाल जी महाराज जी से सतभक्ति ग्रहण करके कबीर परमात्मा की भक्ति करें तभी रक्षा सम्भव है।
👉प्रमाण सहित अधिक जानकारी के लिए देखें-रोज "तत्वज्ञान का सत्संग" साधना TV पर शाम 07:30 से 08:30 बजे तक ।
या फिर👇
👉सत ज्ञान प्राप्त करने के लिए Satlok Ashram Youtube Channel पर Visit करें |
Comments
Post a Comment