Miracles Of Kabir Saheb..

*5 जून 2020 कबीर साहेब प्रकट दिवस*
*"Miracles_Of_GodKabi"*
💥"भैंसे से वेद मन्त्र बुलवाना"

एक समय तोताद्रि नामक स्थान पर पंडित लोगों ने सत्संग किया था जिसमें काशी से स्वामी रामानंद जी को भी आमंत्रित किया था। तो उनके साथ कबीर साहेब भी आए थे।
सत्संग के पश्चात भण्डारा होना था। वे पंडित लोग कबीर जी को नीच जाति का मानकर उसे पंडितों के भंडारे से अलग करना चाहते थे तो उन्होंने शर्त रखी कि भंडारे में भोजन करने वाले व्यक्ति को वेद के चार मन्त्र बोलने पर प्रवेश मिलेगा। कबीर साहेब की बारी आई तब थोड़ी सी दूरी पर घास चरते हुए भैंसे को हुर्रर-हुर्रर करते हुए बुलाया। 
तब कबीर जी ने भैंसे की कमर पर थपकी लगाई और कहा कि भैंसे इन पंडितों को वेद के चार मन्त्र सुना दे। भैंसे ने छः मन्त्र सुना दिए।
सभी पंडित लोग कबीर साहेब के सामने नतमस्तक हो गए। कबीर साहेब अविनाशी परमात्मा है।

Comments

Popular posts from this blog

मांस खाना और जीव हिंसा करना महा पाप है।

"Life struggle of Sant Rampal Ji Maharaj"

DivinePlay Of Kabir Saheb..