Janmashtami
"जन्माष्टमी" 👇
🎊 जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी प्रमाणित कर के बताते हैं:-👇
🏮तीन लोक के भगवान श्री कृष्ण जी के ऊपर भी कोई परम शक्ति है।
प्रमाण:-कबीर साहेब की वाणी⤵
कबीर, जिन राम, कृष्ण, निरंजन किया, सो तो करता न्यार।
अंधा ज्ञान न बूझई, कहै कबीर बिचार।।
कौन है वो करतार जिन्होंने कृष्ण जी को भी उत्पन्न किया?
👉कृष्ण जी ने एक मुठ्ठी चावल के बदले सुदामा का महल बनाया और परमेश्वर कबीर साहिब ने एक रोटी के बदले तैमूरलंग को सात पीढ़ी का राज दे दिया।
🔹 संपूर्ण आध्यात्मिक ज्ञान गुरू बनाकर सत्संग सुनने से ही होता है।
इसीलिए 👉राम तथा श्री कृष्ण जी ने भी गुरू बनाकर अपनी भक्ति की, मानव जीवन सार्थक किया। इससे सहज में ज्ञान हो जाना चाहिए कि अन्य व्यक्ति यदि गुरू के बिना भक्ति करता है तो कितना सही है? अर्थात् व्यर्थ है।
👉मीरा बाई ने जब पूर्ण परमात्मा कबीर साहेब जी का सत्संग सुना तो उनसे नाम दीक्षा लेकर आजीवन उनकी भक्ति की।
👉प्रमाण सहित अधिक जानकारी के लिए देखें-रोज "तत्वज्ञान का सत्संग" साधना TV पर शाम 07:30 से 08:30 बजे तक।
Comments
Post a Comment